PM Kisan – eKYC बिना कराए नहीं आएगी Pm Kisan योजना की दंसवी क़िस्त


 

Pm Kisan ekyc Update 2022 : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अंतर्गत यदि आप एक पंजीकृत किसान है और आपको अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan) के किस्त की रकम मिल रही है तो आपके लिए एक बुरी खबर हो सकती है । यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपना ईकेवाईसी (Pm Kisan ekyc ) यानी अपना आधार कार्ड वेरीफाई नहीं करते हैं तो अब आपको पीएम किसान योजना की अगली किस्त या कह लीजिए दसवीं किस्त ( Pm Kisan 10th kist) की रकम या आने वाले समय में जो भी किस्त मिलेगी उसकी रकम केंद्र सरकार के द्वारा नहीं दी जाएगी । साधारण शब्दों में कहें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किस्त की रकम पाने के लिए आपको अपना Pm Kisan e-Kyc करना अनिवार्य है ।

pm Kisan ekyc क्यों जरूरी है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत देश के सभी किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई और इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग किसान पंजीकृत भी हैं , वही बहुत सारे ऐसे भी व्यक्ति हैं जो फर्जीवाड़ा या फर्जी किसान हैं और उनको भी पीएम किसान योजना के अंतर्गत किस्त की रकम मिल रही है । केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान का पैसा व्यर्थ या गलत हाथों में ना जाए इस को ध्यान में रखकर ईकेवाईसी (Pm Kisan ekyc 2022) करना अनिवार्य कर दिया गया है , यानी यदि आप एक पीएम किसान के लाभार्थी हैं और आप पीएम किसान योजना के अंतर्गत किस्त की रकम पा रहे हैं और निरंतर पाते रहना चाहते हैं तो आपको अपना पीएम किसान केवाईसी (Pm Kisan e-Kyc) करना अनिवार्य है , सूत्रों के अनुसार यदि पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त की रकम ( Pm Kisan 10th Kist ) चाहिए तो आपको अपना ईकेवाईसी कंप्लीट (beneficiary need to complete their pm Kisan KYC) करना ही होगा बिना पीएम किसान केवाईसी के केंद्र सरकार अगली किस्त की रकम आपके खाते में नहीं भेजेगी ।


किन किसानों को करना होगा पीएम किसान योजना के अंतर्गत E-Kyc / Pm Kisan Yojana e-Kyc For All

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) से मिली जानकारी के अनुसार यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं और आपको अब तक पीएम किसान योजना का किस्त मिला है तो आपको पीएम किसान योजना के अंतर्गत ईकेवाईसी ( Pm Kisan ekyc 2022) करना अनिवार्य है । यानी यह अनिवार्यता देश के लगभग सभी किसानों के लिए है और उन्हें अपना ईकेवाईसी करना ही होगा । आप ने यदि अपना ईकेवाईसी (Pm Kisan e-Kyc) पहले करवा लिया था तो भी आप पुनः अपना ईकेवाईसी करवा कर देखें यदि आपका ईकेवाईसी हो रहा है तो आप समझ जाए कि अब आपका अगला किस्त आ जाएगा ।

Pm Kisan Ekyc Documents

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana e KYC document की अगर बात की जाए तो इसके लिए केवल पंजीकृत किसान का आधार कार्ड होना आवश्यक है , यदि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पंजीकृत होगा तो किसान खुद से आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना Pm Kisan ekyc 2022 कर सकते हैं , यदि उनके आधार में मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है तो उन्हें offline eKYC यानी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर Biometric के माध्यम से PM Kisan E KYC कराना होगा ।

pm Kisan ekyc online process @pmkisan.gov.in

➡️ सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा , pmkisan.gov.in पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आप को Farmer’s Corner के अंतर्गत सबसे ऊपर में eKYC का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

➡️ e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें , क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

➡️ इस पेज पर सबसे पहले आपको अपना Aadhar number और फिर दिखाया गया Captcha code दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।

 

➡️ अब आपको यहां पर अपना आधार कार्ड में जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और Get OTP के बटन पर क्लिक करना होगा , अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उसे दर्ज करना होगा और Submit For Auth के बटन पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

➡️ Submit For Auth के बटन पर क्लिक करते ही आपका PM Kisan Samman Nidhi Yojana EKYC Successful हो जाएगा ।




Post a Comment

Previous Post Next Post