क्या वियतनाम में आपको शाकाहारी खाना मिलेगा ?

 रोटी, सब्जी, दाल, चावल सिर्फ यही नहीं आपको साथ में पापड़, अचार और सलाद भी मिलेगा

क्यूंकि वियतनाम में ढेरों इंडियन रेस्टोरेंट है जहां आसानी से आपको भारतीय खाना, मसाला चाय सब मिलेगा
अब इसमें से कुछ रेस्टोरेंट्स शुद्ध शाकाहारी है जबकि अधिकतर में नोन वेज भी है
गुजराती रेस्टोरेंट आपको शुद्ध शाकाहारी मिलेंगे
और रही बात वियतनाम के वेज या वीगन खाने कि तो वो भी उपलब्ध है
हनोई और होई अन में हमने मेट रेसटोरेंट् में जहां
वीगन खाना मिला और बहुत अच्छा था
- फ्रेश स्प्रिंग रोल
- पेन केक विथ राइस पेपर
- राइस नूडल्स
- पम्पकिन सूप
- बनाना पेन केक
जैसे चीजें आप खा सकते है,
स्ट्रीट फूड में आपको बहुत कम वीगन ऑप्शन मिलेंगे, जहां भी "chay" लिखा हो समझिए वहां वीगन खाना उपलब्ध है और बेहतर है आप वेजेटेरियन कि जगह वीगन खाना मांगे, वरना शायद आपको फिश ऑयल या एग से सामना करना पड़े
आप खाना इन जगहों पर जा कर भी खा सकते है और ग्रेब एप
से ऑर्डर भी कर सकते है साथ हि आप वीगन या शाकाहारी खाना हैप्पी काऊ एप में भी देख सकते है
इसके अलावा आप स्ट्रीट फूड में मशरूम पिज़्ज़ा, आइक्रीम्स, पेन केक्स, स्मूथीज, फ्रूट्स, सलाद वगैरा खा सकते है
जहां भी दूर जाए अपने साथ अपना नाश्ता जरूर रखें, मैं भी शुद्ध शाकाहारी हूं और 11 दिन वियतनाम में निकाल लिए तो आपको भी खाना मिल ही जाएगा और साथ ही बाहर देश भी घूमना है तो कहीं ना कहीं तो एडजस्टमेंट करना पड़ेगा
मैंने जितने भी रेसटोरेंट् देखे धीरे धीरे में सारी जानकारी आपके साथ साझा करुगी
एयरपोर्ट पर हर जगह चाहे बर्गर किंग हि क्यूं ना हो एक से ज्यादा वेज ऑप्शन नहीं मिलेंगे, ले देकर आपको काफी से पेट भरना पड़ेगा 😅


Post a Comment

Previous Post Next Post